समय: सभी वर्किंग डेज में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
उम्र का क्राइटेरिया
नर्सरी: 01 अप्रैल 2026 को 3 साल
(जन्म 01 अप्रैल 2022 और 31 जुलाई 2023 के बीच)
LKG: 01 अप्रैल 2026 को 4 साल
(जन्म 01 अप्रैल 2021 और 31 जुलाई 2022 के बीच)
UKG: 01 अप्रैल 2026 को 5 साल
(जन्म 01 अप्रैल 2020 और 31 जुलाई 2021 के बीच)
पेरेंट्स के लिए नोट
फॉर्म ध्यान से भरें - अधूरी/ गलत जानकारी देने पर रिजेक्ट किया जा सकता है।
सभी डॉक्यूमेंट्स सही होने चाहिए — उसके बाद में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।.
जरूरी निर्देश
क्लास नर्सरी, LKG, UKG , और I: के लिए: एक बार रजिस्टर होने के बाद जन्मतिथि नहीं बदली जाएगी।
दूसरी क्लास के लिए: डेटा ट्रांसफर सर्टिफिकेट के आधार पर एडमिशन फॉर्म में डाला जाएगा।
कृपया ध्यान दें कि किसी भी गलत एंट्री के लिए कोई सुधार नहीं किया जाएगा।
सिर्फ सरकार द्वारा जारी सही डॉक्यूमेंट ही स्वीकार किए जाएंगे।
एडमिशन मिलने के बाद एडमिशन फीस वापस नहीं की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन की जरूरतें
पूरा किया हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध)।
जमा किए गए ऑनलाइन फॉर्म और डॉक्यूमेंट की प्रिंटेड कॉपी स्कूल ऑफिस में जमा करनी होगी।
इनकी कॉपी अटैच करें:
* माता-पिता दोनों के आधार कार्ड (जरूरी)।
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट सिर्फ नगर पालिका से जारी किया हुआ |
रजिस्ट्रेशन फीस: ₹300/- (नॉन-रिफंडेबल) |
प्रिंटेड फॉर्म के साथ पेमेंट स्लिप/ रसीद अटैच होनी चाहिए |
अपने रिकॉर्ड के लिए जमा किए गए फॉर्म और पेमेंट स्लिप की एक फोटोकॉपी रखें |
फॉर्म जमा करना:
प्रिंटेड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पेमेंट प्रूफ के साथ स्कूल ऑफिस (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे) में जमा करें।
अधूरे या गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने से एडमिशन की गारंटी नहीं मिलती है
एडमिशन प्रोसेस:
रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद, नर्सरी के लिए चुने गए स्टूडेंट्स को तय इंटरव्यू वाले दिन अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल आना होगा। ’(इंटरव्यू की तारीख स्कूल देगा।)
एंट्रेंस टेस्ट के बाद, चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट बताई गई तारीख को स्कूल के नोटिस बोर्ड और स्कूल की वेबसाइट पर दिखाई जाएगी और उसके बाद उन्हें पेरेंट्स के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ’(इंटरव्यू की तारीख स्कूल बताएगा।)
एडमिशन फीस एडमिशन के समय देनी होगी, और कंपोजिट फीस अप्रैल 2026 में देनी होगी।
दूसरी क्लास के लिए खाली जगहें:
अगर बड़ी क्लास में खाली जगहें निकलती हैं, तो पेरेंट्स स्कूल ऑफिस में मौजूद इंक्वायरी फॉर्म भर सकते हैं। (एडमिशन सिर्फ खाली सीटों के आधार पर मिलेगा।)
एडमिशन के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स
(क्लास नर्सरी, LKG, UKG, और I के लिए)
ओरिजिनल बर्थ सर्टिफिकेट और एक कलर फोटोकॉपी
पैथोलॉजी लैब से ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट
किसी भी MBBS डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
कैंडिडेट का आधार कार्ड और माता-पिता दोनों के आधार कार्ड
कैंडिडेट का जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू हो जनरल कैटेगरी के लिए जरूरी नहीं)
(क्लास II और उससे ऊपर के लिए)
ओरिजिनल ट्रांसफर सर्टिफिकेट
पिछले स्कूल के रिपोर्ट कार्ड की कॉपी
पैथोलॉजी लैब से ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट
किसी भी MBBS डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
कैंडिडेट का आधार कार्ड और माता-पिता दोनों के आधार कार्ड
कैंडिडेट का जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू होय जनरल कैटेगरी के लिए जरूरी नहीं)
दूसरे डॉक्यूमेंट्स (सभी क्लास के लिए)
PEN (परमानेंट एजुकेशन नंबर)
APAAR (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) ID
हाल की पासपोर्ट-साइज कलर फोटो:
कैंडिडेट – 1
पिता – 1
माँ – 1
एडमिशन के समय माता-पिता को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे।
मैंने स्कूल के अधिकारियों के ऊपर दिए गए निर्देशों को पढ़ लिया है और उनका पालन करने के लिए सहमत हूँ।